रामगढ़, मार्च 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस को अपना सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) बनाए जाने पर केशरवानी वैश्य सभा रामगढ़ जिला कमिटी की ओर से मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोरी लाल केशरी व संचालन उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने किया। स्वागत समारोह में रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुके देकर सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस का स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने धनंजय कुमार पुटूस को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया जाना हम लोगों के लिए गर्व की बात है। इसके लिए हम सभी मनीष जायसवाल को आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में अर्जुन केसरी, बंसी प्रसाद केसरी, राजेंद्र प्रसाद केसरी...