बक्सर, अप्रैल 12 -- इटाढ़ी। प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन बाजार में केशरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज के अध्यक्ष विजय कुमार केशरी की अध्यक्षता में केशरवानी पारिवारिक मिलन समारोह मनाया गया। इसकी शुरुआत गुरुदेव कश्यप मुनि की पूजा-अर्चना से की गई। कार्यक्रम के दौरान केशरी समाज के मैट्रिक-इण्टर परीक्षा में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं सरकारी नौकरी में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र केशरी, कलेंडर केशरी, शंकर प्रसाद केशरी, आशीष केशरी, विकास केशरी, मदन केशरी, बिट्टू केशरी व सरल केशरी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...