घाटशिला, मई 4 -- गालूडीह। बाघुडिया पंचायत के केशरपुर निवासी धर्मचांद मंडल ने गालूडीह थाना में निजी जमीन में अवैध निर्माण के संबंध में लिखित शिकायत किया था जिसमें उन्होंने यह भी कहा की उसके द्वारा निजी जमीन में कोई भी काम करने पर गांव के ग्राम प्रधान सहित कुछ ग्रामीण हरवे हथियार के साथ भीड़ आकर अपशब्द और जान से मारने की धमकी देकर निर्माण कार्य रोक देते हैं ।जो किसी तरह न्यास संगत नहीं है जांच कर संबंधित व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।इस लिखित शिकायत के बाद रविवार को पुलिस ने दोनों पक्ष को गालूडीह थाना बुलाया ।इसी मामले को लेकर रविवार को दोनों पक्षों को गालूडीह थाना में बुलाया गया जिसमें गालूडीह थाना के एसआई मिथलेश मौर्य ने कहा कि बुधवार को भुमि समाधान दिवस है जिसपर दोनों पक्ष अपनी बातों को रखें इसके साथ ही साथ तब तक किसी बात...