धनबाद, जुलाई 26 -- बाघमारा, प्रतिनिधि केशरगढ़ में जमुनिया नदी किनारे स्थित शिव मंदिर के पास अवैध खनन स्थल पर शुक्रवार को तीसरे दिन भी असिस्टेंट कमाडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में खुदाई जारी रही। शुक्रवार सुबह 11 बजे से एनडीआरएफ टीम अवैध खदान के मुहाने को खोलने के लिए जेसीबी से मलबा हटाती रही। बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी एनडीआरएफ के सहयोग में अवैध खनन स्थल पर दिनभर मौजूद थी। सुरक्षा को देखते हुए बाघमारा पुलिस के साथ सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। बीसीसीएल के माइंस रेस्क्यू जीएम सुधाकर प्रसाद, जीएम सेफ्टी अरुण कुमार, माइंस सिक्यूरिटी जीएम एच कुरैशी, बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो, बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने भी ऑपरेशन का जायजा लिया। सांसद समर्थकों ने उठाया सवाल गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गिरिधरी महतो व अमरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर ...