लखनऊ, मई 7 -- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की ओर से आयोजित लखनऊ संभाग की 54वीं खेलकूद प्रतियोगिता में केवी आरआरसी फतेहगढ़ ने एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग की विजयी ट्रॉफी अपने नाम की। एथलेटिक्स में केंद्रीय विद्यालय अलीगंज (प्रथम पाली) उपविजेता और केवि. उन्नाव तीसरे स्थान पर रहा। बॉक्सिंग मे केंद्रीय विद्यालय चकेरी क्रमांक-3 उपविजेता रहा। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज (प्रथम पाली) के नमन वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समारोह में सहायक आयुक्त विजय कुमार और प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली टीम और प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवीसय प्रतियोगिता में 39 टीमों, 252 छात्रों एवं 43 अनुरक्षकों ने भाग लिया। केवि गोमतीनगर विजेता बना पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गोम...