मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ कैंट में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर तैराकी, खो-खो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी आदि प्रतियोगिताएं हुईं। शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन आगरा संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों ने लीग मैच खेले। तैराकी व खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल हुए। तैराकी में अंडर-14, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में हृदयांश यादव केंद्रीय विद्यालय झांसी कैंट ने प्रथम, आयुष त्यागी केंद्रीय विद्यालय नोएडा सेक्टर 24 ने द्वितीय व दर्श गुप्ता केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ कैंट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 खो-खो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर विजेता रहा। द्वितीय स्थान पर केवी पंजाब लाइंस ने जगह बनाई। अंडर 14 बास्केटबॉल ...