चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर।केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यार्थियों ने तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित केवीएस हैकाथॉन एआई विद्यासेतु 1.0 में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। विद्यालय की ओर से कुल चार टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से दो सीनियर टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ज़ोनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया है।विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके मेंटर शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की तकनीकी दक्षता, नवाचार क्षमता और विद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक मार्गदर्शन का प्रमाण है। प्राचार्य ने आगामी दौर के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दीं।जोनल स्तर की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में ...