बोकारो, जुलाई 14 -- केन्द्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में सोमवार को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित विषयों) पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 14 से 18 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को मंच मिलेगा। पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, तकनीकी कार्यशाला, गणितीय गतिविधि, समूह चर्चाएं आदि आयोजित होगी। उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य संजय प्रसाद ने किया तथा बच्चों को एसटीईएम शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि विज्ञान और तकनीक के बिना आज की दुनिया की कल्पना अधूरी है। स्कूली बच्चों को शुरू से ही इन विषयों में रुचि लेनी चाहिए। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार, मनिषा रानी, ज्योति, कुमुद पराशर, बीएन सिंह, किरण सोरेन सहित विद्यार्थी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...