नोएडा, सितम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र के साथ शुक्रवार को स्कूल के ही दो पूर्व छात्रों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को खोड़ा कॉलोनी में फेंक दिया। छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-12 निवासी कमल लाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा श्लोक केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र है। विद्यालय के तीन पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को श्लोक को लाठी और डंडे से पीटा। मारपीट के बाद आरोपी श्लोक को खोड़ा कॉलोनी की पार्किंग में फेंककर भाग गए। शिकायतकर्ता ने घायल बेटे की मेडिकल जांच कराने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र वरुण नेगी, रूद्र राणा ...