मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहली बार सीबीएसई केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर परीक्षा करवाएगी। इससे पहले केवी और नवोदय विद्यालय संगठन अपने स्तर से परीक्षा करवाते थे। केवी और नवोदय मिलाकर 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है। केवी और नवोदय में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें नये खुलने वाले के साथ ही पहले से चल रहे केन्द्रीय विद्यालयों में भी नियुक्ति होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीबीएसई ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि चार दिसंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा शुल्क के रूप में अलग-अलग पदों के लिए 1200 से 2500 रुपये तक जमा करने होंगे। वही...