कानपुर, मई 2 -- कानपुर। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में 54वीं खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का समापन हुआ। बास्केटबॉल में 17 वर्ष आयु वर्ग में केवी एयरफोर्स चकेरी कानपुर प्रथम, केवी अलीगंज द्वितीय और जेआरसी बरेली तृतीय स्थान पर रहा। टेबल टेनस में 14 वर्ष आयु वर्ग में केवी बख्शी का तालाब प्रथम और केवी ओईएफ कानपुर द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में केवी ओईएफ कानपुर प्रथम और केवी बदायूं द्वितीय स्थान पर रहा। समापन समारोह में प्राचार्य रवीश चंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल शिक्षिका वंदना सिंह राठौर, साक्षी मिश्रा, प्रियंका तिवारी, विद्यावती उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...