सराईकेला, जुलाई 6 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन में मुढ़ी खिलाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने प्रधानाध्यापक के वेतन को अगले आदेश तक स्थगित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने पर एकतरफा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि विश्वसनीय सूत्रों द्वारा सूचना दिया गया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा शुक्रवार को विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को मध्याह्न भोजन में मूढ़ी खिलाया जा रहा है, जो कि विभाग द्वारा निर्धारित माध्याह्न भोजन मेनू का उल्लंघन है। साथ ही यह घोर अनियमितता को भी प...