मुजफ्फरपुर, जून 2 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में किसानों के लिए सरकारी दर पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रामकृष्ण राय ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किसान अपनी सुविधा अनुसार बीज खरीद कर सकते हैं। बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने साथ आधार लाना अनिवार्य है। बीज वितरण की प्रक्रिया में अब तक कई किसानों को लाभ मिल चुका है। केवीके के वैज्ञानिकों के अनुसार राजेंद्र स्वेता, राजेंद्र भगवती, राजेंद्र सरस्वती, राजेंद्र नीलम धान का बीज सरकारी दर पर उपलब्ध है। केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि बीज वितरण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है और सभी किसानों को उनकी मांग एवं पात्रता के अनुसार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र द्वारा यह पहल किसानों की लागत कम कर...