बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में मशरूम उत्पादन और प्रसंस्करण के विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को की गयी। 30 प्रशिक्षुओं को मशरूम की खेती के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और किसानों की आय बढ़ाना है। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. ज्योति सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों को मशरूम बीज उत्पादन, बेड बनाने की तकनीक और मूल्य संवर्धन जैसी उन्नत तकनीकों का ज्ञान दिया जाएगा, ताकि वे इसे सफलतापूर्वक रोजगार का जरिया बना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...