चंदौली, नवम्बर 7 -- चंदौली, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की भूमिका पर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने सवाल खड़े किए। उन्होंने शुक्रवार को किसान मेले के दौरान केवीके प्रक्षेत्र का भ्रमण कर फसलों को देखकर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को उन्नत खेती की तकनीकी की जानकारी देने वाले कृषि वैज्ञानिक अपनी ही फसल नहीं संभाल पा रहे हैं। किसानों की पैदावार को बढ़ाने में किसी तरह का सहयोग देंगे। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर किसान मेला एवं प्रदर्शनी में अधिवक्ता एवं किसान झन्मेजय सिंह भी पहुंचे। इस दौरान उत्सुकतावश केवीके प्रक्षेप में बोई गई फसलों को भ्रमण कर देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने पाया कि वहां बोई गई अरहर की फसल बेहद खराब स्थिति में है। ऐसा ही हाल धान की फसल का ...