भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सबौर के सभी वैज्ञानिकों और कर्मियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। यह आयोजन योग गुरु सच्चिदानंद जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। योग सत्र की शुरुआत सुखासन और ओम् के उच्चारण के साथ हुई। इस मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. राजेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे योग को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाएंगे। साथ ही इससे अपने परिवार और समाज को जोड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...