चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सूचना विभाग की ओर से सेवा पर्व के तहत 15 दिवसीय विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया 2047 की परिकल्पना, उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के चौथे दिन रविवार को विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य भाजपाजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रभावी माध्यम है। प्रर्दशनी मे लोगों ने विशेष रुचि लेकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। यह भी जाना कि इन योजनाओं से किस प्रकार वह सीधे लाभान्वित हो सकते हैं। प्रदर्शनी प्रतिदिन आ...