कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) कटिहार में भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों की भूमिका, सम्मान और भविष्य की खेती पर विशेष फोकस रहा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट उपस्थित किसानों के बीच दिखाया गया, जिसे किसानों ने गंभीरता से सुना। केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सम्मान में हर वर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य किसानों के योगदान को सम्मान देना और कृषि के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) अध...