गुमला, अगस्त 2 -- कृषि विज्ञान केंद्र विशुनपुर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत आयोजित पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में गुमला जिले के विभिन्न संकुलों से चयनित कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) ने भाग लिया। जिनका उद्देश्य अपने-अपने गांवों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।समापन मौके पर विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पद्धति किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी कारगर है। विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ.तमन्ना परवीन ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से इनका लाभ लेने का आग्रह किया। केवीके प्रमुख डॉ. संजय कुमार ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्राकृतिक खेती के फायदे बताए और मुख्य प्रशिक्षक डॉ. नीरज कुम...