खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 21 वीं किस्त किसानों के खाते में डाले जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण केवीके में बुधवार को किसानों को सुनाया गया। इस दौरान जिले कुछ किसानों को कार्यक्रम में बुलाया गया। मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को किए गए संबोधन को सुना। मौके पर केवीके प्रमुख एन के सिंह, भाजपा के जितेन्द्र यादव, केवीके के वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। विदाई समारोह का किया गया आयोजन खगड़िया, नगर संवाददाता। राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक विवेक कुमार के स्थानांतरण के बाद बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार्यालय के कर्मियों ने बेहतर कार्य की सराहना की। उल्लेखनीय है कि श्री कुमार को समस्तीपुर स...