कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत कृषि सखियों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती किसानों को रसायनों पर निर्भरता से मुक्ति दिलाने का रास्ता है। प्रशिक्षित कृषि सखियां अब अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसानों को इस पद्धति से खेती करने की जानकारी देंगी। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि पहले चरण में कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया गया है, इसके बाद अन्य किसानों को भी योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि रसायनमुक्त खेती अपनाकर लागत घटाएं और सेहतमंद फसल पैदा करें। सहायक निदेशक शष्य एवं प्रक्षेत्र मोना कुमारी ने कहा कि जीविका की दीदियों ...