मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को केवीके मुंगेर में राष्ट्रीय मिशन प्राकृतिक खेती अंतर्गत कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान मुकेश कुमार ने राज्य से आए दिलीप कुमार जैविक कॉरिडोर पटना तथा मुंगेर जिले के मॉडल पदाधिकारी डॉ गयासुद्दीन एवं प्रशिक्षण में भाग ले रहे कुल 16 कृषि सखियों का स्वागत किया गया। डॉ विनोद कुमार एवं डॉ बी डी सिंह ने आए अतिथियों को फूलों का बुके द देकर स्वागत किया। दोनों ही वैज्ञानिक हाल ही में प्राकृतिक खेती विषय पर रांची से प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। बताया गया कि प्रत्येक कॉरिडोर से दो कृषि सखियों का चयन किया गया है। सभी अलग-अलग प्रखंडों एवं गांव के रहने वाले हैं। प्रशिक्षण के दौरान यह सभी केवीके के किसान छात्रावास में अब रहेंगे एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।...