भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का बिहार में 22 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) है। उन केवीके में किसान सहित अन्य लोगों के लिए खेती-किसानी से जुड़ी ट्रेनिंग चलती रहती है। किस ट्रेनिंग से लोगों को फायदा होगा, इस पर लगातार मंथन के बाद काम होता है। इसके तहत ही अब कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देश पर नई व्यवस्था बनाए जाने की प्रक्रिया हो रही है। केवीके में जो लोग प्रशिक्षण लेंगे, उन्हें प्रशिक्षण के साथ संबंधित विषय के विकसित मॉडल को दिखाए जाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि ट्रेनिंग का ज्यादा लाभ हो सके। कुलपति ने कहा कि उन्होंने प्रसार निदेशालय को निर्देशित किया है कि ट्रेनिंग के साथ मॉडल को दिखाएं। इस व्यवस्था से जो ट्रेनिंग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा। वह केवल जानकारी न...