बोकारो, अगस्त 2 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के वितरण के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोकारो के किसानों ने केवीके परिसर में एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संबोधन सुना और सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केवीके के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार द्वारा किसानों के स्वागत और अभिनंदन के साथ हुई। उन्होंने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की महत्ता, उद्देश्यों और लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. आदर्श...