गुमला, फरवरी 24 -- गुमला संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र,गुमला द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के निष्पादन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया गया। जिसका सीधा प्रसारण किसानों ने देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशुनपुर पंचायत के मुखिया राम प्रसाद बड़ाईक ने की। उन्होंने जैविक और प्राकृतिक खेती के लाभ बताते हुए कहा कि इससे किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। रवि उरांव ने लाख की खेती को जिले के लिए उपयोगी बताया, क्योंकि क्षेत्र में पर्याप्त वन और पोषक पौधे उपलब्ध हैं। भिखारी भगत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान की राशि तिलहनी और दलहनी फसलों के बीज खरीदने में सहायक होगी और खरीफ मौसम के लिए फायदेमंद साबित होगी। महेंद्र भगत ने जैवि...