गुमला, नवम्बर 5 -- गुमला, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र विशुनपुर के तत्वावधान में बुधवार को ट्राइबल सब-प्लान 2025-26 के तहत किसानों के बीच नर्सरी किट का वितरण किया गया। विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने नर्सरी किट बांटते हुए कहा कि इससे किसान बड़े पैमाने पर सब्जियों के पौधे तैयार कर सकेंगे और उन्नत प्रभेद के पौधे ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में ट्रेनर सुनील कुमार ने बताया कि प्रो टे तकनीक से बीजों का सौ प्रतिशत अंकुरण संभव है और इससे तैयार पौधे अधिक उत्पादन देते हैं। वहीं केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बृजेश पांडे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में यह तकनीक न केवल स्वस्थ पौधे तैयार करने में मददगार है, बल्कि नर्सरी स्वरोजगार का भी बेहतर साधन बन सकती है। इस दौरान बुद्धेश्वर उरांव, दुर्गा देवी, मुन्नी देवी, करमी देवी,...