लोहरदगा, मार्च 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा किस्को प्रखण्ड के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को एकीकृत कृषि प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डा हेमंत कुमार पांडेय, उद्यान वैज्ञानिक राकेश रंजन और जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जनसेवकों को समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी गई। जिसमें किसानों को समेकित खेती करने और इसकी उपयोगिता को लेकर प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही समेकित किट प्रबंधन, माइक्रो एरिगेशन एवं आपदा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा, पशु बीमा और मिट्टी जांच के लिए किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। केसीसी और कृषि कार्य में बेहतर ...