छपरा, नवम्बर 19 -- दाउदपुर (मांझी)। कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद किसानों व ग्रामीण युवाओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इसी मौके पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवक और युवतियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने पीएम किसान योजना की उपयोगिता और प्राकृतिक खेती के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र चंद्र चन्दोला ने प्राकृतिक खेती, सीड हब योजना और रबी मौसम की उद्यानिकी फसलों के वैज्ञानिक प्रबंधन पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रण डॉ. सुषमा टम्टा ने ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्ल...