सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- पुपरी। कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी में संकुल प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण तिलहन योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को तेलहन उत्पादन करने के लिए तकनीकी जानकारी दी गई। जिले के करीब 80 किसानों को बीज, खाद एवं दवा का कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि अभी भारत देश तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हुआ है। आत्मनिर्भर होने के लिए तिलहन के क्षेत्रफल को बढ़ाने की आवश्यकता है।सीतामढ़ी जिले में तिलहन फसल के लिए उचित जलवायु एवं मिट्टी उपलब्ध है जिससे बेहतर उत्पादन प्राप्त हो सकता है। बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जो तकनीकी दी जा रही है उससे सरसों का उत्पादन बेहतर ...