बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को खप्टिहाकलां के गोद लिए चौधरी डेरा के 20 किसानों को प्रशिक्षण दिया। निकरा परियोजना के तहत इन किसानों के यहां गेहूं, चना, मटर, अलसी व सरसों की फसलों का प्रदर्शन किया जाना है। केंद्र के पौध सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ.चंचल सिंह ने प्रस्तावित प्रदर्शनों के वैज्ञानिक पहलुओं से किसानों को अवगत कराया गया। कहा कि फसल बढ़वार के क्रम में यदि कोई भी असमान्यता दिखती है, तो केंद्र से वह तुरंत संपर्क करें। यदि तकनीकी प्रक्षेत्र में कोई नया परिवर्तन महसूस हो, तब भी केंद्र को जानकारी दें। कृषि प्रसार विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा पटेल ने प्रदर्शित की जा रही तकनीकों के आकलन और इनके प्रभाव को मापने का व्यावहारिक जानकारी साझा की। डॉ. प्रज्ञा ओझा ने कृषकों को फसलों के कटाई के बाद तकनीक पर चर्चा की। अध्यक्ष ड...