गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, संवाददाता। जनजातीय उप योजना (टीएसपी) के तहत आदिवासी किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र गुमला, और सीआईएसएच लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्रों के किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, फसल सुरक्षा और मौसम अनुरूप खेती के बारे में जागरूक करने पर केंद्रित रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने की। उन्होंने कहा कि टीएसपी का मुख्य लक्ष्य आदिवासी किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और वैज्ञानिक खेती की ओर प्रेरित करना है। जिससे उत्पादन और आय दोनों में वृद्धि हो सके। बतौर मुख्य वक्ता कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. वृजेश पांडेय ...