रांची, मार्च 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के संविदाकर्मियों की 18 फरवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर केवीके गढ़वा, चतरा, दरिसाई, जमशेदपुर, पलामू, बालूमाथ, लातेहार में तालाबंदी और प्रदर्शन किया गया। केवीके 28 संविदाकर्मियों को सितंबर 2021 में हाईकोर्ट से नियमित करने का आदेश दिया था। इस पर बीएयू प्रशासन ने संविदाकर्मी शुभंकर कुमार को नियमित कर गिरिडीह केवीके में आशु लिपिक पद पर लगा दिया। लेकिन शेष 27 के बारे में हाईकोर्ट को मापदंड पूरा नहीं करना बता दिया गया। बीएयू प्रशासन ने केवीके में 16 सहायक की रिक्ति निकाली थी। इसमें 27 डिग्रीधारियों में से दो संविदाकर्मी साक्षात्कार में शामिल हुए थे और 6 दैनिक वेतनभोगियों ने भी साक्षात्कार...