पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर। चियांकी के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की टीम छतरपुर प्रखंड के कचनपुर गांव का दौरा कर गांव की स्थिति की जानकारी लेगी। उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार निदेशालय, बिरसा कृषि विश्विद्यालय, जोनल कार्यालय पटना भेजेंगे। चियांकी के कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि कचनपुर के महिला समूह से जुड़ी महिलाओं से मिलकर गांव के कृषि, पशुपालन के साथ अन्य बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। रिपोर्ट निदेशालय, जोनल कार्यालय और बिरसा कृषि विश्विद्यालय को भेजा जाएगा। उसके आधार पर गांव के लिए विभाग बेहतर करने की पहल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...