हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। भाकियू ने जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दस सूत्री मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष शिवपूजन निषाद के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि महीने के तीसरे बुधवार को होने वाले किसान दिवस को कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र से हटाकर कलेक्ट्रेट सभागार या विकास भवन सभागार में आयोजित कराया जाए, जनपद की प्राइवेट खाद की दुकानों में रेट बोर्ड दुकान के बाहर लगवाएं एवं उचित रेट पर खाद उपलब्ध करवाएं, वन विभाग के सहयोग से जंगली गोवंशों को उचित जगह पर संरक्षित करने, अर्जुन सहायक परियोजना बांध द्वारा संचालित सभी नहरों एवं माइनरों की सफाई एवं मरम्मत तत्काल करवाने जैसी मांगें की गई। ज्ञापन देने वालों में पारस ...