समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े कृषि वज्ञिान केन्द्र, बिरौली की 17वीं एवं केवीके, लादा की 5वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को लादा केन्द्र के सभागार में हुई। अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरूआत की। इस दौरान केन्द्र प्रमुख डॉ.आरके तिवारी एवं डॉ.सुनिता कुशवाहा प्रगति प्रतिवेदन व आगामी योजनाओं को प्रस्तुत किया। मौके पर कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने कहा कि केवीके की पहुंच जिले के प्रत्येक पंचायत से होने की जरूरत है। जिससे कृषि की नवीनतम तकनीको से अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने छोटे व सीमांत किसानो के लिए छोटे कृषि यंत्रो के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि इससे कृषि की लागत व श्रम कम होगा। उन्होंने कुशल कारीगरो एवं छोटे रोजगार वाले किसानो...