गया, नवम्बर 17 -- फोरम ऑफ केवीके व एआईसीएपी के आह्वान पर सोमवार को आमस कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और कर्मी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे। इम्प्लाईज एसोसिएशन ने इस माध्यम से कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर की मांगों का समर्थन किया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिए केवीके कार्मिकों ने लंबे समय से लंबित वेतन समानता, वेतन और भत्तों का नियमित व समय पर भुगतान, ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण जैसे सेवानिवृत्ति लाभों को अन्य सरकारी संस्थानों के समान लागू करने की मांगों को मजबूती से उठाया। कर्मियों ने बताया कि यह विरोध गैर-आईसीएआर केवीके कर्मचारियों की वर्षों पुरानी शिकायतों का परिणाम है। आरोप है कि आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले केवीके की तुलना में वेतनमान, पदोन्नति और सेवा शर्तों में असमानता बरती जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि समान कार्य क...