बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- केवीके : किसानों को देते हैं उपज की जानकारी, खुद के खेत में लगी फसल अच्छी नहीं चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने से सुरक्षा और जलजमाव की बनी है गंभीर समस्या कुछ माह पहले डूबने से हो गयी थी एक की मौत, नाराज लोगों ने की थी सड़क जाम फोटो : केवीके01 : हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लगी धान की फसल। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसानों को खेती-बाड़ी में हुनरमंद बनाने के लिए हरनौत में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गयी है। लेकिन, यहां की प्रशासनिक उपेक्षा का आलम यह कि पिछले छह माह में केंद्र परिसर में दो हादसे हो चुके हैं। लेकिन, समस्याओं के समाधान के लिए अबतक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। हद तो यह कि किसानों को प्रशिक्षित करने पर लाखों रुपए खर्च किये जा रहे हैं। सच्चाई यह भी कि इसके परिसर में लगी धान फसल की गुण...