बेगुसराय, जुलाई 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। चंडीगढ़ के एलपीयू में राष्ट्रीय स्तर पर खेले गये केवीएस हैंडबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता में पटना रीजन की टीम ने रायपुर रीजन टीम को 15-4 से हराकर राष्ट्रीय विजेता बना। यह प्रतियोगिता 21 से 26 जुलाई तक चली। इसमें 28 राज्यों की टीम शामिल हुई। प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-17 प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विजेता टीम में बेगूसराय केंद्रीय विद्यालय के छह खिलाड़ी थे। जबकि 14 खिलाड़ियों की पटना रीजन की टीम थी। रविवार को जैसे ही विजेता खिलाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार मिश्रा समेत शिक्षकों ने उसे स्टेशन से केंद्रीय विद्यालय तक लाया। उसके बाद विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। टीम में शामिल कार्तिक कुमार सिन्हा ने बताया कि टीम के कप्तान अनिकेत कु...