काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर। केवीएस प्रीमियर के परिसर में शेयर लिस्टिंग को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि केवीएस कास्टिंग्स अब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए तैयार है। सोमवार को बाजपुर रोड स्थित केवीएस प्रीमियर के परिसर में शेयर लिस्टिंग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र कुमार अग्रवाल व प्रबंध निदेशक अर्पण जिंदल ने कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर तक मार्केट में आवेदन के लिए खुला था। जहां पर निवेशकों ने चार गुना ज्यादा आवेदन किया। केवीएस कास्टिंग्स अब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए तैयार है। कंपनी ऑटोमोबाइल्स, रेलवे, डिफरेंस और ट्रैक्टर कंपनी के पुर्जे आधुनिक तरीके से करेगी। वहीं औद्योगिक विकास की...