मधुबनी, सितम्बर 4 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान परिषद् सदस्य घनश्याम ठाकुर ने एलएनएमयू,दरभंगा के कुलपति को पत्र लिखकर केवीएस कॉलेज,उच्चैठ में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने का आग्रह किया है। उन्हाने बताया कि कालिदास विद्यापति साइन्स कॉलेज,उच्चैठ अनुमंडल का एक मात्र अंगीभूत इकाई है। यहां नेपाल सहित ग्रामीण क्षेत्र के पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। पीजी की पढ़ाई नहीं होने से आर्थिक रूप से कमजोड़ छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। यदि यहां पीजी की पढ़ाई शुरू होती है तो आर्थिक रूप से कमजोड़ बच्चे भी स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...