मधुबनी, सितम्बर 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। कालिदास विद्यापति साइन्स कॉलेज उच्चैठ में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस)कॉलेज इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक ने की। प्रधानाचार्य ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए सभी व्यक्तियों को साक्षर होना जरूरी है। हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वे अपने आस-पास के कम से कम दस लोगों को साक्षर करने का काम करते हैं तो साक्षरता मिशन में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सीमा, डॉ.भारती, भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार, रासायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.विनित कुमार ने अपनी बातें रखते हुए साक्षरता मिशन में छात्र-छात्राओं की भूमिका पर विस...