मधुबनी, सितम्बर 28 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। कालीदास विद्यापति साइन्स कॉलेज,उच्चैठ में डॉ.गजेंद्र प्रसाद गडकर प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.आलोक कुमार पाठक सहित अन्य कॉलेज कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत कया। वे इससे पूर्व ए एस यू कॉलेज हिलसा नालंदा में पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण के बाद उन्होने कॉलेज के सभी कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से वे कॉलेज को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे। महापुरूषों के नाम पर रहे इस महाविद्यालय को उनके नामों के अनुरूप कार्यक्षेत्र में भी विकास किया जाएगा। मौके पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...