मधुबनी, जुलाई 6 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। कालिदास विद्यापति साइन्स कॉलेज उच्चैठ में उर्दू एवं अर्थशास्त्र विषय में शिक्षक का पदस्थापना विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया है। इन विषयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी। शिक्षकों के नहीं रहने से वर्ग संचालन में हो रही परिशानियों को लेकर छात्र संघ सहित कॉलेज प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय से शिक्षकों की मांग की जा रही थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आलोक कुमार पाठक ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही कॉलेज में कॉमर्स विषय की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी पहल किये जाने की बात बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...