रांची, सितम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे। उन्होंने उद्योग भवन, रातू रोड, रांची स्थित झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (जेएसकेवीआईबी) के कार्यालय का दौरा किया, जहां अध्यक्ष सुमन पाठक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मनोज कुमार ने जेएसकेवीआईबी के प्रमुख खुदरा आउटलेट जोहार एम्पोरियम का भी दौरा किया। उन्होंने यहां प्रदर्शित खादी के रेडीमेड कपड़ों के ट्रेंडी और समकालीन संग्रह की सराहना की और साथ ही चल रही मेगा सेल और खादी महोत्सव की भी जानकारी ली। चर्चा के दौरान, खादी कारीगरों के लिए लाभ बढ़ाने, बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए खादी को बदलने और केवीआईसी एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभाव को अधिकतम करने जैसे प्रमुख क्षेत्र...