रुडकी, मई 13 -- केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2 के सीबीएसई के 10 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत व 12वीं का 98.21 प्रतिशत रहा है। बारहवीं वाणिज्य में प्रथम अनमोल मौर्य 97 प्रतिशत, द्वितीय आराध्या सिंह-92.4 प्रतिशत, तृतीय दक्ष कुमार 88.2 प्रतिशत व विज्ञान वर्ग में प्रथम प्रियांशी 91.8 प्रतिशत,द्वितीय काबिया अली 91.6 प्रतिशत,तृतीय सिमरन 90.8 प्रतिशत रहा है। वही दसवीं कक्षा में प्रथम अक्षत शर्मा 96.8,द्वितीय कुशाग्र कश्यप 94.8 प्रतिशत, तृतीय प्रिया त्यागी 94.6 प्रतिशत रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...