लातेहार, मई 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय को पुनः हार्ड स्टेशन विद्यालय घोषित करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने उपायुक्त को सोमवार को आवेदन सौंपा है। इसमें स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध किया गया। ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा है कि पूर्व में यह विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन की हार्ड स्टेशन सूची में शामिल था। वर्ष 2023 में इसे सूची से हटाकर सामान्य विद्यालय की श्रेणी में रखा गया। इसके बाद विद्यालय में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना बाध्यकारी नहीं रही। वर्तमान में विद्यालय में स्वीकृत 48 पदों के विरुद्ध केवल 19 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। शेष शिक्षण कार्य संविदा आधारित शिक्षकों से कराया जा रहा है। संविदा शिक्षकों की दक्षता नियमित शिक्षकों की तुलना में कम होने से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। ज्ञ...