सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय में बुधवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रार्थना सभा में वंदे मातरम स्वतंत्रता का मंत्र विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना, आत्मविश्वास बढ़ाना तथा परीक्षा के समय सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा। प्रार्थना सभा के बाद विशेष प्रस्तुति में वंदे मातरम का सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। मौके पर कक्षा 9 की छात्रा द्वारा वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कठिन परिस्थितियों में भी साहस और धैर्य...