मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवि) के बाल वाटिका-तीन के छह वर्षीय छात्र को खेल मैदान के ओपन जिम में पोल से उल्टा लटकाने व रस्सी से बांधने के मामले में बुधवार को सीजेएम राजकपूर के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया। परिवाद छात्र की मां ने दाखिल किया है। वह केवी में ही शिक्षिका हैं। परिवाद में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखते हुए इसके लिए सात अक्टूबर की तिथि तय की है। शिक्षिका ने परिवाद में कहा है कि वह 19 अगस्त की शाम करीब सवा पांच बजे वह कक्षा सात (ए) में पढ़ा रही थीं। इसी दौरान एक छात्र ने उसके पुत्र को ओपन जिम के पोल से उल्टा लटकाने की सूचना दी। वहां जाने पर उनका बेटा पोल से उल्टा लटका मिला। उसे रस्सी से बांधा गया था। विद्यालय के एक कर्मी ने रस्सी खोलकर उसे न...