बोकारो, जुलाई 8 -- केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एकदिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बीआर डे एवं कार्यशाला के संसाधक रघुनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। संसाधक ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया जिसमें डीपफेक, फेक प्रोफ़ाइल, कंटेंट थेफ्ट, फ़िशिंग, इंटरनेट व सोशल मीडिया का दुरूपयोग आदि बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए। बताया कि समय-समय पर पासवर्ड बदलने से सुरक्षा बनी रहती है। वहीं प्राचार्य ने कहा कि हमें इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अपना पासवर्ड किसी भी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहिए। अजनबी व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करना चाहिए। संचालन कंप्यूटर शिक्षक राकेश कुमार ...