देहरादून, जुलाई 11 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में शुक्रवार को अभिभावकों के साथ अभिविन्यास व अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा ग्यारह विज्ञान , वाणिज्य और मानविकी वर्ग से आए हुए अभिभावकों को परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां दी गई। सबसे पहले रीक्षा प्रभारी अनीता देवी पीजीटी गणित ने परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया। इसके बाद देवेंद्र कुमार पीजीटी वाणिज्य ने स्कूल में पिछले दो साल में किए गए कार्यों व भविष्य में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उपप्राचार्य अलका तड़याल ने विद्यालय की आवश्यक गतिविधियों और छात्र जीवन के अनुशासन के महत्त्व पर चर्चा की। प्राचार्य बसंती खंपा ने शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावक विषय और उनके परस्पर संबंधों पर चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 की नीतियों...